आगरा छात्र-छात्राएं मना रहे थे झोपड़ी में रंगरेलियां मोबाइल छोड़ भागे

खेतों में बनी झोपड़ी में मना रहे थे रंगरेलियां आगरा थाना बरहन के आबलखेड़ा नयाबास रोड के पास आलू के खेत पर बनी त्रिपाल की झोपड़ी में दो छात्राएं और छात्र रंगरेलियां मना रहे थे साडो के आतंक के चलते खेतों की   किसान दिन रात रखबाली करने में लगे हुए हैं किसान खेत की दूसरी मेड की तरफ गया था उसी का फायदा उठाकर छात्र-छात्राएं त्रिपाल की बनी झोपड़ी में घुस गए और रंगरेलियां मनाने लगे किसान ने समझा कि त्रिपाल के अंदर कोई साड घुस गया है और त्रिपाल को फाड रहा है किसान दौड़ा दौड़ा भागा और झोपड़ी के पास आकर चिल्लाने लगा और डंडों से झोपड़ी को पीटने लगा लेकिन झोपड़ी के अंदर सांड नहीं स्कूल के छात्र और छात्राएं निकली किसान ने उनको रंगे हाथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया काफी विन्नत करने के बाद छात्र छात्राएं भाग खड़े हुए लेकिन एक मोबाइल पड़ा छोड़ गए किसान ने  उस मोबाइल को पुलिस को सौंप दिया लेकिन यह नहीं पता चल सका कि छात्र-छात्राएं किस गांव के थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R