आगरा चांदी के जूते के सामने नतमस्तक रेलवे पुलिस
रेलवे का सामान चोरी गया बरामद कबाड़ी सहित चोर गिरफ्तार
रेलवे पुलिस द्वारा रकम लेकर छोड़ने की चर्चा
आगरा बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन से रेलवे का सामान चोर चोरी कर ले गए चोरी का सामान बरहन बाजार स्थित मुखवार रोड पर एक कबाड़ी की दुकान से बरामद हुआ कबाड़ी की निशानदेही पर चोर भी गिरफ्तार कर लिया लेकिन सूत्रों की मानें तो रेलवे पुलिस द्वारा नेताओं की मिलीभगत से मोटी रकम लेकर चोर और कबाड़ी को छोड़ दिया वहीं मामले को रफा-दफा कर सामान रेलवे के पास पहुंच गया लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर रेलवे पुलिस ऐसे ही चोरों को छोड़ती रही और मामले को रफा-दफा करती रही तो रेलवे का सामान इसी प्रकार चोरी होता रहेगा सूत्रों ने बताया कि बरहन जंक्शन पर तैनात दरोगा ने चोरी करने वाले चोर और सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया था मामला नेताओं तक पहुंच गया तो मामला लेन-देन में बदल गया मोटी रकम लेकर रेलवे पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया गिरफ्तार किए गए दोनों लोग बरहन कस्बा के निवासी हैं रेलवे चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कल 2 लोग पकड़े गए थे सामान चौरी का मुकदमा पहले से ही अज्ञात लोगो के खिलाफ लिखा था लेकिन अब चोर पकडे गए हैं तो सामान खरीदने बाले कबाड़ी को तो मुकदमा मे खोला गया है लेकिन दूसरा लडका मन्दबुद्धि था इसलिए गाब बालो के कहने पर छोड़ दिया सूत्रों ने बताया कि मामला लेनदेन कर निपटा दिया इससे पहले भी कई मामले दरोगा ने लेनदेन कर निपटा दिए हैं इससे प्रतीत होता है कि रेलवे पुलिस चौरो से साठगांठ रखती हे और फिर चोरों को पकड़कर लेनदेन कर मामले को निपटा देती है रेलवे पुलिस द्वारा चोरी का सामान घर आने वाले और चोर को छोड़ने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है चांदी के जूते के सामने रेलवे पुलिस ने चोरों को छोड़ दिया चर्चा यह के यूपी पुलिस कि हर रोज खबर सामने आती रही है लेकिन यूपी में रेलवे पुलिस भी ऐसे मामलों में पीछे नहीं है