एटा जलेसर बेटी की विदाई दो बच्चों की मौत रोने लगा पूरा गांव
/एटा जलेसर विदाई बदली मातम में रोने लगा पूरा गांव
जलेसर कोतवाली के गांव खांनपुर में दुल्हन की विदाई के दौरान छज्जा गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौके पर ही हुई मौत
*************************
कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
*************************
शादी की खुशियां बदली मातम में।
*************************
पुलिस ने सभी घायलों को जलेसर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।गम्भीराअवश्था में आगरा किया रैफर
थाना जलेसर के गाँव खांनपुर का में महाराजसिह पुत्र विशम्वर की पुत्री की कल दिनांक 12/03/19 को बारात आई थी आज दोपहर लगभग 2. 30बजे विदा हो रही थी उसी समय महाराजसिह के घर का अचानक छज्जा गिर जाने से गाँव के पुलिकित पुत्र राजीव उम्र लगभग 4 बर्ष व ज्ञानसिंह का पुत्र जिसकी उम्र लगभग 5वर्ष की मौके पर मौत हो गई व कई लोग घायल हो गये सूचना मिलते ही स्थानिय कोतवाली पुलिस व एस डी एम व क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार 108 आपातकालीन मौके पर पहुँचकर घायलो को सी एच सी जलेसर लाया गया जहां पर डाक्टरो ने गम्भीर अवश्था मे घायलों को आगरा रैफर कर दिया जलेसर 108 आपातकालीन सेवा सरायनीय कार्य कर रही ।