इंदौर पैसा लेकर चाकूबाजी करने वाले गिरफ्तार
▪ *सुपारी लेकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वालें आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।*
▪ *आपसी विवाद के चलते षड़यंत्रकारी ने दी थी अपने पड़ौस के दुकानवालों पर जानलेवा हमला करने की सुपारी।*
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2019- पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 18.03.19 को फरियादी सोनू उर्फ दुर्गेंश पिता भरत जाट उम्र 19 साल निवासी राजाबाग आक्सफोर्ड स्कुल के पास इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 13.03.19 के करीबन रात्री 11.00 बजें, मै अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी एक सफेद एक्टिवा पर आये लडको ने जेब से एक बडा चाकु निकालकर वार किया जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अपराध क्र 295/2019 का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रामणि पटेल के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर, कार्यवाही के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश मे आसपास गली, मोहल्लें उज्जैन नाका भगतसिंह नगर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। आसपास के लोगो से, रिक्शा वालो से हाथ ठेले वालों से लगातार पूछताछ करनें पर, संदेही प्रकाश सोलंकीसे पूछताछ की गई। जिस पर प्रकाश सोलंकी ने बताया कि मेरी दुकान के पास आकाश जाट तथा दुर्गेज जाट की दुकान है, जो आये दिन विवाद करते है। जिस पर मैने राजेश डावर, शशांक कौशल, गोलू उर्फ विकास कैथवास, तथा सूरज उर्फ खेलु को 30,000/- रूपयें की सुपारी आकाश व दुर्गेश को जान से मारनें कें लिए दिये थे। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में सुपारी देने वाले आरोपी प्रकाश सोलंकी सहित आरोपी 1. राजेश पिता दिलीप डावर उम्र 28 साल निवासी 32/4 भगतसिंह नगर इन्दौर, 2. शशांक पिता हरिकुमार कौशल उम्र 27 साल निवासी 131/2 सर्वहारा नगर परदेशीपुरा इन्दौर, 3. विकास उर्फ गोलू पिता कन्हैय्यालाल उम्र 28 साल निवासी 129/2 सर्वहारा नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में उनि विशाल यादव, सउनि महेश सिंह चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर विक्रमसिंह, आर हीरामणि, आर रविंद्र, आर राजीव, आर प्रदीप, आर सुनील, आर भुपेंद्र, आर सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।