आगरा भिखारी खेल रहा था पिस्टल से भिखारी पुलिस के हवाले
आगरा बिजली घर चौराहे पर एक भिखारी के पास पिस्टल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में राहगीरों ने भिखारी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस भिखारी से पूछताछ करने में लगी हुई है कि आखिरकार भिखारी के पास पिस्टन कहां से आई आपको बता दें कि आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में भी बीते दिन शस्त्र दुकान की दीवार काटकर लाखों रुपए के हत्यार कस्तूर चोर चोरी कर ले गए चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है चोरी में चोर तीन पिस्टल 6 रिवाल्वर दो राइफल और 120 कारतूस चोरी हो गए दूसरी तरफ भिखारी के पास पिस्टल मिलने से मामला और गरमा गया है
भिखारी के पास पिस्टल मिलने से मचा हड़कंप,
राहगीरों ने भिखारी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले,
दिल्ली पुलिस की चोरी हुई थी पिस्टल,
आगरा में बिखारी के पास से बरामद हुई है चोरी हुई पिस्टल,
पुलिस बबलू नाम के बिखारी से पूंछताछ में जुटी,
दिल्ली पुलिस रविवार को पिस्टल लेने पहुंचेगी आगरा,
थाना रकाबगंज क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे का मामला,