आगरा आयुक्त और डीआईजी ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण

आयुक्त व डी0आई0जी0 ने किया मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण।
    आयुक्त अनिल कुमार व उप पुलिस महानिरीक्षक  लव कुमार ने आज जनपद के 18-आगरा (अ0जा0) एवं 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों सहित अन्य मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें यथा- पानी, विद्युत एवं रैम्प की व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जिन स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं में कमी पायी गयी तथा मतदेय स्थलों पर संख्या व नाम अंकित न पाया गया उसे तत्काल ठीक कराने व अंकन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
    आयुक्त ने क्रिटिकल मतदान केन्द्र राजकमल इण्टर कॉलेज आगरा व एम0 इस्लामिक आदर्श कॉलेज केसर बिहार शाहगंज के निरीक्षण के दौरान दिव्यांगजन मतदाताओं हेतु रैम्प का निर्माण शीघ्र कराये जाने व मतदेय स्थलों की संख्या एवं सम्बन्धितों के नाम शीघ्र अंकित कराने के निर्देश दिये। इन मतदान केन्द्रों पर क्रमशः 10 वह 03 मतदान स्थल है तथा दिव्यांगजनों की संख्या- 06 एवं 04 है। न्यू सनफ्लावर इण्टर कॉलेज अलीपुर, बालाजीपुरम शाहगंज के मतदान केन्द्र पर जहां 10 मतदेय स्थल है, वहां पर बताया गया कि पूर्व की भांति यहां पर लकड़ी के रैम्प लगाये जायेंगे। जिसकी व्यवस्था कर ली गई है।
    आयुक्त ने डा0 भीमराव आम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल रामनगर, प्राथमिक विद्यालय बोदला तथा 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दहतोरा-प्रथम व सर्व हितकारी जूनियर हाई स्कूल दहतोरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय दहतोरा तथा प्राथमिक विद्यालय बोदला पर रैम्प व पानी की व्यवस्था पायी गयी तथा विद्युत व्यवस्था भी ठीक की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय दहतोरा पर आयुक्त ने मतदान पहचान पत्रों के वितरण आदि की स्थिति के सम्बन्ध में भी पूछताछ की तथा प्राप्ति रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
    इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री लव कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रमेश चन्द्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
————–

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R