आगरा चेकिंग में पुलिस को मिल रही नोटों की गड्डियां

मलपुरा पुलिस एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाही में थाना मलपुरा क्षेत्र में धनोली सब्जी मंडी के पास से रूo 01,26,000/- व सैंया पुलिस एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाही में थाना सैंया क्षेत्र में टोल वैरियर से रू. 02,80,000/- एवं कागारौल पुलिस एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाही में थाना कागारौल क्षेत्र में अकोला बैरियर पर चाहर वाटी इण्टर कॉलेज के पास से रूo 04,16,500/- नकद बरामद हुए है। संपूर्ण राशि रुपए 08,22,500/- को सीज़ कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

मीडिया सेल आगरा पुलिस।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R