आगरा:- रोमसंस फैक्ट्री में लगी आग कई लोग झुलसे
आगरा थाना एत्माउदौला के टेडी बगिया स्थित रोम संस फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आपकी सूचना पर कई फायर बिग्रेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंच गए लोगों ने फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकाला जिसमें 3 लोगों झुलस गए उन उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा इस फैक्ट्री में हजारों लोग कार्य करते हैं शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा