फिरोजाबाद अंजली की हुई थी हत्या पड़ोसी पर आरोप
*ब्रेकिंग न्यूज*
*करीब दस साल की अंजलि का निकला खंडहर प्लाट में बीते दिन मिला शव*
*माता पिता ने सलवार और पायल व अन्य कपड़ों से की शिनाख्त*
*किसी ने चेहरा तो पहले ही बुरी तरह बिगाड़ दिया-परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*
*किसी पड़ोसी पर बहला-फुसलाकर दो तीन दिन पहले ले जाने का लगाया आरोप*
*सभी न्याय की उम्मीद में पहुंच रहे नगर विधायक मनीष असीजा के पास*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फिरोजाबाद-बीते दिन थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र ग्राम सोफीपुर के एक खंडहर प्लाट में मिला अज्ञात बालिका के शव की आज सुबह परिजनों ने शिनाख्त कर ली और जब थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर से आयी एक लापता बालिका की मां और उसके पिता ने पोस्टमार्टम गृह में शव देखा तो फफक फफक कर रो पड़े, सलवार और पैरों की पायल व अन्य कपड़ों से शिनाख्त कर ली, अपनी बेटी काबिगड़ा चेहरा देखकर माता पिता की धड़कनें रुकने लगीं, यूं समझो जान ही नहीं निकल रही थी बाकी दर्द की कोई सीमा नहीं-
शव की शिनाख्त करने के बाद थाना लाइनपार क्षेत्र संत नगर निवासी राकेश और उसकी पत्नी ने बताया कि उनकी बच्ची दस वर्षीय करीब अंजलि खेलते खेलते अचानक गायब हो गयी थी। उसका कोई पता नहीं चला था कल मालूम हुआ कि एक शवबरामद हुआ तो फिर पुलिस के पास गये पुलिस का कहना था वह आपकी बेटी का शव संभवत नहीं हो सकता उसकी उम्र तो करीब 13-14 साल है, लेकिन आज पोस्टमार्टम गृह में जब शव देखा तो पूरी तरह यकीन हो गया हमारी ही बेटी का शव है ये, अंजलि नाम है इसका, वही पैरों में पायल, वही कपड़े शव बच्ची का ही है-
बताया पड़ोस के ही किसी वीरेंद्र नामक युवक पर आरोप लगाया है बाकी बताया पुलिस ने पूछताछ को हिरासत में भी लिया है उक्त युवक को। आगे बताया कि सभी परिजन बच्ची का ऐसा हाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को नगर विधायक मनीष असीजा के पास जा रहे हैं, उनसे न्याय की उम्मीद है