लखनऊ:- दो दर्जन आईएएस अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी
✍लखनऊ, उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग के लिए बनी कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को हुई। 35 अफसरों की स्क्रीनिंग सूची पर विचार किया गया। करीब दो दर्जन दागी अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में पांच अफसरों की स्क्रीनिंग रिकार्ड अधूरे पाए गए। मुख्य सचिव ने एक सप्ताह में इन अफसरों का रिकॉर्ड तलब किया। कुल 35 अफसरों की स्क्रीनिंग पर विचार विमर्श हुआ। कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। अगली बैठक कुछ दिनों बाद होगी। बता दें कि राज्य में 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आईएएस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस कमेटी में मुख्य सचिव के साथ राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार, उत्तराखंड काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनूप बधावन तथा प्रमुख सचिव सिंचाई सुरेश चंद्रा शामिल हैं। इस स्क्रीनिंग में जिन आईएएस ने 25 साल की सेवा अथवा 50 वर्ष आयु पूरी कर ली है उन्हें शामिल किया गया है। पीसीएस vसे आईएएस में पदोन्नति के बाद जिन्होंने पांच साल की सेवा पूरी कर ली है उनकी भी स्क्रीनिंग की जा रही है।