आगरा तेल व्यापारी के घर डकैती हत्या पुलिस जुटी जांच में

आगरा ब्रेकिंग / थाना फतेहपुर सीकरी

थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत फतेहपुर सीकरी कस्बे में तेल व्यवसाई के घर बरपा लुटेरों का कहर ।

मध्य रात्रि को चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशो ने घर के अंदर दाखिल होकर जमकर की लूटपाट ।

जगार होने पर गृह स्वामी के विरोध करने पर स्पेलर मालिक 66 वर्षीय दिनेश चंद सिंघल की हत्या ।

मृतक दिनेश चंद की पत्नी उर्मिला देवी को भी किया गला दबाकर मारने का प्रयाश मृत अवस्था समझकर छोड़ फरार हुए लुटेरे ।

लाखों रुपए की लूट होने की आशंका ।

घटना के बक्त पति पत्नी थे घर मे मौजूद ।

इस बड़ी घटना से कस्बे में फैली दहशत ।

सूचना मिलते ही 100 नंबर पुलिस पहुंची मौके पर

100 नंबर पुलिस को सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु I .P. S. दीक्षा शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी नम्रता श्रीवास्तव , S .P. पश्चिम रवि कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए वहीं पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर भेजा आगरा पोस्टमार्टम को। घटना के चलते कस्बा के व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है एवं व्यापारियों ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

 

चंद्रकांत शुक्ला
आगरा देहात
J K 24×7 News
8630165164

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R