फिरोजाबाद शादी वाले दिन बहू को लटकाया फंदे पर हत्या का आरोप
*ब्रेकिंग न्यूज*
*फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव*
*आज ही हुआ था शादी को एक वर्ष*
*मायका पक्ष का आरोप-हत्या कर शव लटकाया*
*सास व मामा को पुलिस ने पूछताछ को लिया हिरासत में*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फ़िरोज़ाबाद-थाना शिकोहाबाद क्षेत्र स्टेशन रोड मेला वाला बाग निवासी 20 वर्षीय नेहा पत्नी रोहित उर्फ सत्यप्रकाश उर्फ छोटू का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर थाना पुलिस एवं मायका पक्ष जो कि शिकोहाबाद के खेड़ा मौहल्ला में ही रहता है आ गए। शव को फंदे से उतार लिया गया- र्मा्ा्ा्ा्ा्ा्
मायका पक्ष से अवधेश ने मीडिया को बताया मौके से पति फरार है जबकि उसकी सास और मां को पकड़ लिया गया है जिन्हें पुलिस थाना ले गई है-
आरोप लगाया कि विवाहिता की हत्या की गई है एक वर्ष ही हुआ था शादी को, आज उसकी शादी की सालगिराह थी यहां तक कि सामान जो शादी में मिला था वह सब भी गायब है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया