आगरा उपचुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उपचुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन आगरा उत्तरी विधानसभा पर चुनाव के लिए जिला अधिकारी मुख्यालय पर पूरे दिन पार्टी ऑफ प्रत्याशियों के नारे लगते रहे विधायक जगन प्रसाद गर्ग की मौत के बाद उत्तरी विधानसभा सीट खाली हो गई थी उस पर चुनाव होना है चुनाव नामांकन की अंतिम तारीख सोमवार 29 अप्रैल थी आखरी दिन भाजपा  के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल कांग्रेस प्रत्याशी रणबीर शर्मा सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी सूरज शर्मा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सहित 21 लोगों ने नामांकन किया जबकि 7 नामांकन 2 दिन पहले प्रत्याशी कर चुके हैं कुल मिलाकर 28  प्रत्याशियों ने नामांकन किया चुनाव के लिए मैदान में अठाईस प्रत्याशी हैं 2 तारीख को नाम वापसी होने हैं देखना यह होगा के अंत तक मैदान में कितने प्रत्याशी मौजूद रहेंगे नामांकन के दौरान सभी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते दिखाई दिए

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R