आगरा बरहन पुलिस मे लूटपाट को लिखी चोरी

लूटपाट को पुलिस  ने बनाया चोरी

आगरा

थाना बरहन पुलिस इन दिनों अपराधों को कम करने में लगी हुई है पुलिस का काम भी निराला है वैसे तो आगरा के हर थाने में इन दिनों एक ही दुहाई दी जा रही है अगर कोई भी पीड़ित थाने पहुंचता है या सो नंबर पर फोन करता है तो पीड़ित को एक ही जवाब मिलता है कि थाने में पुलिस नहीं है चुनाव ड्यूटी कर रही है हम कैसे सभी घटनाओं को देख ले आम जनता को इस ड्यूटी से क्या लेना देना पीड़ित परिवार तो पुलिस के पास हे जाएगा पुलिस थाने में हो या चुनाव ड्यूटी में ऐसा ही एक मामला थाना बरहन के गांव गढी डहर में बृहस्पतिवार की रात विजेंद्र चौधरी के घर बदमाशों ने धावा बोल दिया घर में सो रहे परिजनों की महिलाओं के कानों से कुंडल जेवरात लूट लिए बदमाश और परिजनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही सुबह पीड़ित परिवार थाने गया तो पुलिस ने क्या नई बात कह कर लूटपाट हो चोरी में लिखा लिया पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने कहा कि नहीं दरोगा आए हैं इनको कोई जानकारी नहीं है इसलिए लूट पाट मत दिखाओ चोरी लिखा दो वैसे भी पुलिस कम है चुनाव ड्यूटी में लगी हुई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R