आगरा 5 साल में एक की हत्या एक की मौत मचा कोहराम

5 साल में एक की हत्या एक की मौत बृहस्पति बनी काल लीले दोनों लाल
आबलखेड़ा थाना बरहन के गांव घड़ी फौजी निवासी विजय सिंह जाटव का पुत्र कुल्दीप उम्र करीब 18 वर्ष मथुरा थाना माट गांव भीम में अपने मामा के लड़के की शादी का टेंट देने के लिए जा रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कुल्दीप और उसके मामा के लड़के सतीश पुत्र ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई बुधवार को सतीश के बड़े भाई का टीका हुआ था दोनों मौतों से घर में कोहराम मच गया है शादी का माहौल मातम में बदल गया
बच्चे की हत्या के बाद गांव छोड़ गया था परिवार
आबलखेड़ा विजय सिंह जाटव के पुत्र टीटू की 5 साल पहले गांव के ही लोगों ने हत्या कर दी थी विजय सिंह जाटव पर दो पुत्र टीटू कुल्दीप और दो लड़की थी एक लड़की की पहली शादी कर दी दूसरी लड़की की टीटू की हत्या के बाद शादी की गई

बुझ गए घर के चिराग विजय सिंह जाटव के दो लड़के दो लड़कियां थी लेकिन लड़कियां तो अपने अपने घर चली गई दोनों चिरागों को बुझा दिया एक को तो गांव वालों ने ही बुझा दिया दूसरा एक्सीडेंट के दौरान बुझ गया विजय सिंह का बुढ़ापा दलदल में फंस गया है कोई सहारा नहीं बचा पति पत्नी के लिए दो वक्त की रोटी देने का सहारा भी चला गया

दोनों भाइयों की मौत का एक दिन
आबलखेड़ा विजय सिंह के दो पुत्र व दो पुत्री थी गांव के ही लोगों ने बड़े लड़के टीटू की हत्या 5 साल पहले कर दी हत्या बृहस्पतिवार को की गई और अब छोटे लड़के की मौत भी बृहस्पतिवार को हुई बड़े पुत्र की हत्या जेठ के महीने में की गई थी छोटे पुत्र की मौत 5 साल में 1 माह पहले हो गई पूरे परिवार को दोनों पुत्रों की मौत ने झकझोर कर रख दिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R