आगरा खन्दौली में लाखों रुपए की हरियाणा की शराब बरामद
खतौली में लाखों रुपए की शराब बरामद आगरा थाना खन्दौली क्षेत्र में पुलिस ने हरियाणा की लाखों रुपए की शराब बरामद की है शराब के साथ साथ जिस गाड़ी में शराब ले जाई जा रही थी उस गाड़ी को भी बरामद किया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है आखिर कहां रही है शराब कहां ले जाई जा रही थी इसका मुख्य सरगना कौन है कहीं यह शराब आगरा में होने वाले 19 तारीख को चुनाव के लिए तो नहीं मंगाई गई थी