मध्य प्रदेश बस कार टक्कर में शिक्षक की मौत
*बस-कार भिड़ंत में शिक्षक नीरज खरे की मौत / जीतेंद्र रिछारिया* छतरपुर, 11 मई । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आज दोपहर यात्री बस और कार की भिड़ंत में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना गढ़ीमलहरा के अंतर्गत महोबा रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 86 में ग्राम कुर्राहा में हुये इस हादसे में कार चालक नीरज खरे (44वर्ष) की जिला अस्पताल छतरपुर में मौत हो गई। मृतक नीरज खरे शिक्षक है, जो छतरपुर के हटवारा संकुल विद्यालय में सीएसी के पद पर कार्यरत है। इस हादसे में कार में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कार चालक अपनी कार को ग्राम कुर्राहा से छतरपुर आने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेकर आया और उसी समय तेज गति से कानपुर से सागर जा रही यात्री बस कार में जा टकराई। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल छतरपुर में किया जा रहा है जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।