आगरा बरहन में आसाराम राम रहीम 2 दर्जन से अधिक लड़की महिलाओं को बनाया हवस का शिकार
बरहन में आसाराम दो दर्जन महिलाओं से भी ऊपर बना चुका है हवस का शिकार
आधा दर्जन लोग शामिल होने की संभावना
एक दो लोग पहले भी जा चुके हैं जेल
पुलिस जुटी अभी छानबीन में होगा बड़ा खुलासा बरहन क्षेत्र के आसपास गांव की हैं महिलाएं लड़कियां
अगर हुआ खुलासा तो हो जाएगा क्षेत्र में घमासान सेटिंग कर पुलिस पर दबाव बनाने में लगे गैंग के लोग
आगरा थाना बरहन कस्बा से पुलिस ने एक नए आसाराम ,राम रहीम को गिरफ्तार किया है जिसने अपना नाम गिनीज बुक में लिखवाने की सोचने के आधार पर अय्याशी करता रहा लेकिन गिरीश बुक में नाम नहीं लिख सका थाने में नाम जरूर लिखा जा रहा है ऐसा व्यक्ति जिसने 2 दर्जन से ऊपर महिलाओं लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है इस मामले का भंडाफोड़ जब हुआ जब 1 महिला इस के आतंक से तंग आकर घर ही छोड़ कर चली गई परिजनों को जब शक हुआ तो पुलिस को खबर दी पुलिस ने इस हरामखोर को गिरफ्तार कर लिया इसके पास से लैपटॉप मोबाइल बरामद कर लिया गिरफ्तार होने से पहले ही पूरा डाटा हटा दिया लेकिन इसको पता नहीं कि द्वारा डाटाा रिकवर हो जाता है पुलिस ने डाटा को रिकवर करना प्रारंभ कर दिया है इसका मास्टरमाइंड इसका साथी है सूत्रों की मानें तो अब तक 3:50 हजार फोटो सामने आए हैं जो देख लेगा उसकी जमीन पैरों तल्ले खिसक जाएगी जिसमें 25 महिलाएं उस अवस्था में है जिसके साथ इसने रंगरेलियां मनाई है वह महिलाएं कहीं दूसरे जिले या देश की नहीं बल्कि बरहन के आधा दर्जन आसपास गांव की है अगर उन महिलाओं के परिजनों को इन महिलाओं की जानकारी होती है तो परिवार के परिवार ही नष्ट हो जाएंगे एक अकेला आसाराम नहीं है इसके साथ लगभग आधा दर्जन राम रहीम काम कर रहे हैं कुछ राम रहीम तो मोबाइलों का लोक तोड़ते हैं जो चोरी कर लाए जाते हैं और कुछ अश्लील वीडियो बनाते हैं कुछ तो लिफ्ट जैसे मामले में जेल भी जा चुके हैं या गैंग काफी दिनों से काम कर रहा है और बहला-फुसलाकर महिलाओं लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर अवैध संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपए वसूलता है इस काम में कई लोग शामिल हैं पुलिस पर भी दबाव बनाने का काम चल रहा है एक पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस कार्य कर रही है खुलासा हुआ तो बरहन का नया आसाराम बापू निकल कर आएगा इस गैंग ने सैकड़ों महिलाओं लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रख दी है काफी समय से लोगों की निगाह में यह गैंग था लेकिन किसी के पास कोई सबूत नहीं था इसलिए सब लोग चुपचाप बैठे हुए थे इंतजार इसी दिन का था कि आखिरकार चोर की अम्मा कब तक सिन्नी बांटेगी ऐसी ऐसी महिलाएं और लड़कियां हैं जिन पर आप शक भी नहीं कर सकते अगर कार्रवाई अच्छी तरह से हुई तो अन्य लोगों की भी आंखें खुल जाएगी करने से पहले सौ बार सोच कर चलेगा अगर पुलिस अपनी दमदार ही दिखाती है तो मामला बिल्कुल साफ हो जाएगा अगर किसी सत्ताधारी या फिर किसी दबाव में आकर मामले को रफा-दफा करती है तो सैकड़ों महिलाओं लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती रहेगी कुछ लोग तो बरहन से इस गैंग के रवाना हो चुके हैं वैसे तो पुलिस उन पर नजर रखी हुई है किसी भी समय उन पर शिकंजा कसा जा सकता है पुलिस कप्तान अमित पाठक क नाम आते ही खाकी कांपने लगती है अगर इस मामले में कप्तान साहब ने अपना हाथ डाल दिया तो सत्य बताता हूं मैं के मामला बहुत बड़ा खुलासा तक पहुंचेगा इस गैंग में ऐसे ऐसे लोग शामिल है जिनका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते कप्तान साहब जरा एक नजर इस मामले पर जरूर डालें क्योंकि यह मामला सैकड़ों परिवारों से जुड़ा हुआ है ऐसे पापी को दंड अवश्य मिलना चाहिए अगर इसको दंड मिलता है तो आगे करने वाले अन्य लोग भी सोचेंगे