एटा महिला की हत्या एक गिरफ्तार अन्य फरार

विवाहिता युवती ज्योति गिहार की नामजद अभियुक्तों ने की न्रशंस हत्या, ,एक गिरफ्तार
———————————-
एटा ! कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला हिन्दू नगर निवासी संजीव उर्फ बाबा की विवाहिता पुत्री श्रीमती ज्योति गिहार की नामजद अभियुक्तों ने हत्या करके उसके शव को जिला चिकित्सालय मरीज बनाकर आपातकालीन विभाग में ले जाकर चिकित्सक को दिखाया तथा चिकित्सक के मरीज को म्रत बताऐ जाने पर अभियुक्त शव चिकित्सालय में छोडकर फरार हो गऐ! म्रतका ज्योति के मां श्रीमती शारदा देवी नें घटना के सन्दर्भ में कोतवाली नगर में मु0अ0सं0472/19 अन्तर्गत धारा 366 , 302 में पंजीकृत कराते हुए पटियाली गेट निवासी विनोद वाल्मीकि पुत्र शिशुपाल व शहंशाह एवं आनंद उर्फ मुन्ना छोटा को नामजद किया है ! कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर केपी सिहं ने घटना में नामजद एक अभियुक्त आनंद को हिरासत में लेकर अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की है ! म्रतका ज्योति की मां श्रीमती शारदा ने रिपोर्ट में अभियुक्तों पर आरोप लगाया है कि वह उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गऐ जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया तो उन्हें जानकारी मिली कि अभियुक्तगंण उसकी पुत्री को मारकर उसकी लाश सरकारी चिकित्सालय में फेंक गऐ है ! शारदा ने अपनी म्रत पुत्री श्रीमती ज्योति गिहार के साथ दुष्कर्म किऐ जाने की भी आशंका व्यक्त की है! पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी हे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R