आगरा ट्रक ने बच्चे को रौंदा मौत मचा कोहराम

आगरा बाह ब्रेकिंग।

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत,

बहन के साथ गांव में दावत खाकर लौट रहा था, 5 वर्षीय बालक, तभी हुआ हादसा,

आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रक में की तोड़फोड़, आगरा बाह मार्ग किया जाम,

अपने आप को बचाकर ट्रक लेकर भागा चालक, ग्रामीणों का पीछा करने पर थाने की बाउंड्री वाल तोड़ते हुए अंदर घुसाया ट्रक,

चालक ने अपने आप को पुलिस के हवाले‌ किया, पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को कार्रवाई का दिया आश्वासन,

काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष बसई अरेला ने पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम,

पुलिस ने बच्चे का शब पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बच्चे की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम,

थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर गांव नगला भरी के

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R