मेरठ:- एसएसपी के आदेश पर अतिक्रमण ओर अवैध् पार्किंग से लगने वाले जाम से मेरठ को निजात दिलाने के लिए ट्रेफिक पुलिस का बड़ा अभियान,
मेरठ
एसएसपी के आदेश पर अतिक्रमण ओर अवैध् पार्किंग से लगने वाले जाम से मेरठ को निजात दिलाने के लिए ट्रेफिक पुलिस का बड़ा अभियान,
छतरी वाले पीर से घण्टा घर तक चले अभियान में काफी कपड़ा व्यपारियो के कपड़े जप्त,
सड़क पर ही पालिका बाज़ार के कपड़ा व्यपारी कपड़ो के बोरे रखकर लगवा देते है जाम, दर्जनो व्यापरियो के कपड़ो के बोरे जप्त,
डाक घर मे अवैध् रूप से चल रही पार्किंग को भी पुलिस ने कराया बन्द, पार्किंग के नाम पर डाक घर मे लोगो को लूट रहे थे पार्किंग माफिया,
एसपी ट्रेफिक ने कई व्यपारियो ओर अवैध् पार्किंग वालो को चेतावनी देकर छोड़ा,
आगे भी लगातार चलता रहेगा अभियान।