आगरा पानी में तैरता मिला युवक का शव हत्या का आरोप
ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा
संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, रविवार सुबह घर से बाजार के लिए गया था युवक, देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने युवक को लेकर जताई चिंता, पुलिस को कराया था अवगत, पुलिस ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए जांच पड़ताल की थी शुरू, वासौनी के चंबल बीहड़ में पानी में तैरता मिला युवक का शव, जानवरों ने युवक के चेहरे को क्षत-विक्षित किया, सचिन पुत्र नरेंद्र उम्र 18 वर्ष निवासी बासौनी के रूप में की पहचान, पुलिस ने शबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद स्थिति होगी स्पष्ट, पुलिस ने जांच शुरू की थाना वासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बासौनी का मामला।