लखनऊ डीजीपी से मांगी इच्छा मृत्यु योगीराज

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

राजधानी लखनऊ
ब्रेकिंग न्यूज़

👉 लखनऊ पुलिस से छुब्ध हो कर पीड़ित महिला ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से माँगी इच्छा मृत्यु।

👉मामला एक फर्जी याचिका का प्रकाश में आया एक पीड़ित महिला की एक अधिवक्ता ने हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में फर्जी हस्ताक्षर बनाकर याचिका दाखिल कर महिला के साथ अधिवक्ता ने धोका धड़ी की है अधिवक्ता ने महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर गलत तरीके से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

👉पीड़ित महिला थाना तालकटोरा की है महिला का कहना है हमने जिन पेपरों पर हस्ताक्षर किए थे और जो साक्ष्य के पेपरों पर हस्ताक्षर किए वो हाई कोर्ट में दाखिल नही किये गए बल्कि अधिवक्ता ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे पेपरों को दाखिल कर संबंधित लोगो को बचाया और मेरे साथ धोका धड़ी की है।

👉 महिला का कहना है उसके व पति के साथ कई बड़ीआपराधिक घटनाएं हुई है पति को उसके घर वाले ज़हर देकर मारने की कोशिश व जानलेवा हमला कर हत्या की कोशिश व कई बड़ी आपराधिक घटनाओं से महिला पीड़ित है जिसमे सीतापुर जनपद के थाना नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमा में सीतापुर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है

👉 महिला के छोटे बच्चों को अपहरण की धमकियों की वजह से उसके 6 वर्ष व 4 वर्ष के बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल नही भेज पा रही है

👉 इन सब बड़ी घटनाओं के साथ महिला सीतापुर पुलिस से व लखनऊ पुलिस से अत्यधिक प्रताड़ित हो चुकी है

👉 पीड़ित महिला का कहना लखनऊ व सीतापुर पुलिस अधिकारी मेरा फोन उठाते बल्कि कई अधिकारियो ने तो नम्बर ब्लाक कर दिया है किस अधिकारी से अपनी बात कहूँ।

👉 इन सब घटनाओं जब पीड़ित महिला हाई कोर्ट में अपनी बात रखने चाही तो वकील ने महिला के साथ धोका धड़ी कर दिया ओर महिला द्वारा कोई भी साक्ष्य व मेडिकल रिपोर्ट हाई कोर्ट में सबमिट नही किया।

👉और जब इस फर्जी याचिका के मामले में महिला प्रार्थना पत्र देकर वकील व संबंधित लोगो पर कार्यवाही की मांग की है तो उसकी FIR लखनऊ पुलिस नही लिख रही है बल्कि सारी बात इस प्रकरण में डाकुमेंट स्वम् बोल रहे है महिला का कहना है कि उसके हस्ताक्षर की जांच करे।

👉 आखिर लखनऊ पुलिस इसमे FIR कियू नही दर्ज कर रही अगर FIR में बात झूटी है तो पुलिस को उसे रदद् करने की भी पवार है आखिर लखनऊ पुलिस किस के दबाव में? पहले सीतापुर पुलिस कार्यवाही न करके अपने दबाव में होने का बखान कर चुकी है आखिर किया माजरा है जो सीतापुर जनपद की पुलिस से लेकर लखनऊ की पुलिस व लखनऊ में बैठे बड़े अधिकारियों में सब चुप कियू?

👉महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा “न्याय दे या इच्छा मृत्यु दे” @lucknownisha ने अपने ट्वीट अकाउंट पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी सहित लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोगो को ट्वीट किया है

पीड़ित महिला का ट्विटर अकाउंट
@LucknowNisha

💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R