औरैया एक तरफ शादी एक तरफ मौत मचा कोहराम
बिग ब्रेकिंग औरैया :-
ग्राम सोहनी मै बड़ा हादसा अरविन्द दोहरे की बेटी की आज शादी होने वाली थी जिसमे आये हुए रिश्तेदार पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे जिसकी डाल गिरने से एक की हुयी मौत और अरविंद का छोटा भाई सुरेन्द की हालत गंभीर रूप मै कुछ भी कहना मुश्किल है।लड़की के मौशा जी थे जिनका नाम रामचंद्र दोहरे और उम्र 45 वर्ष जिनकी तत्काल प्रभाव से मौत हो गयी है।