बुलंदशहर रिवाल्वर की नोक पर गैंगरेप किशोरी कोमा में

बुलन्दशहर : गैंगरेप के बाद कोमा में चली गई किशोरी बुलन्दशहर में फुफेरी बहन की शादी में शिरकत करने गई नाबालिग किशोरी के साथ उसके ही रिश्ते के भाई और उसके दोस्त ने रिवाल्वर की नोक पर गैंग रेप किया अपनों की ही हवस का शिकार हुई पीड़िता पिछले 1 महीने से कोमा में थी और अब जैसे ही कोमा से बाहर निकली तो पीड़िता ने कागज पर लिख कर अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी परिजनों को बताई पुलिस ने दो दरिंदों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है गैंगरेप के आरोपी के पिता के बसपा सुप्रीमो मायावती से राजनीति रिश्ते व नजदीकी होने का भी दर्ज रिपोर्ट में दावा किया गया है /

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R