फिरोजाबाद बाशा खाना खाने से सैकड़ों बीमार

*बिग ब्रेकिंग*

*बासी खाना खाने से एक सैकड़ा से अधिक बीमार*
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
*नगला टांकन का मामला, सीएचसी में भर्ती*
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
फिरोजाबाद – थाना जसराना के गांव नगला टांकन में तेरहवीं की दावत में बचे खाने को दूसरे दिन खाने पर ग्राीमीण फूड प्वांजनिंग के शिकार हो गए। एक सैकड़ा से अधिक लोगों के बीमार होने पर गांव में हडकंप मच गया। वहीं तीन दर्जन से अधिक लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक साथ तीन दर्जन से अधिक लोगों के भर्ती होने पर स्वास्थय विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि दूध में बदबू आ रही थी। वहीं तेरहवीं के कार्यक्रम में बचे हुए खाने को ग्रामीणों ने दूसरे दिन खाना खाया था।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R