लखनऊ दिल्ली से 100000 का इनामी सतीश मिश्रा गिरफ्तार
लखनऊ ब्रेकिंग्
एक लाख के इनामी बदमाश सतीश मिश्रा को एसटीएफ लखनऊ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
5 वर्षों से लखनऊ, सीतापुर, हरदोई पुलिस के लिए बना था चुनौती।
तीन बार पुलिस अभिरक्षा से हो चुका है फरार।
हत्या, लूट, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट आदि मामलों से संबंधित 3 दर्जन से अधिक अभियोग हैं दर्ज।
25 वर्षों से निरंतर सक्रिय अपराध में रहा है लिप्त। थाना मछरेहटा सीतापुर में 489 नंबर पर दर्ज है सतीश की हिस्ट्रीशीट।
1993 में रामपाल बैरागी की हत्या ।
2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना मड़ियांव लखनऊ क्षेत्र से दाल मिल मालिक अशोक अग्रवाल का किया था अपहरण।
प्रमोद मिश्रा व रमेश मिश्रा के फर्जी नाम पर बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस का करता था इस्तेमाल।
नई दिल्ली में 5 वर्षों से छिपकर परिवार सहित रह रहा था सतीश।
हरियाणा, दिल्ली व हरिद्वार में इसने खरीदा है प्लाट।
बेटे शिवम के नाम स्विफ्ट डिजायर खरीदकर चलवाता था ओला कैब।
बड़ा बेटा सत्यम व स्वयं भी रमेश मिश्रा के नाम से चला रहा था कैब।