एग्जिट पोल के बाद क्या MP में गिरेगी सरकार? विजयवर्गीय बोले- सिर्फ 22 दिन
लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे आते ही मध्य प्रदेश की सियासत में भी घमासान मच गया है. यहां नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राज्यपाल को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की जाएगी. हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा में एक सभा में कमलनाथ ने कहा था कि अगर भाजपा सरकार गिराने का कोई ऐसा षड्यंत्र या साजिश रच रही है तो वह ऐसा करने की सोचे भी न, इसमें वह सफल नहीं हो पाएगी.
बता दें कि सभी एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. इससे पहले भी बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस बारे में संकेत दे चुके थे कि यदि केंद्र में मोदी सरकार दोबारा आती है तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का जाना तय है