आगरा दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत की ओर

आगरा लोकसभा सीट पर भाजपा के दोनों प्रत्याशी जीत की तरफ है आगरा लोकसभा सीट से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल 90000 वोटों से आगे हैं तो दूसरी तरफ फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राजकुमार चाहर 307000 वोट से आगे चल रहे हैं बीजेपी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों पर नाचने लगे हैं खुशी का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं तो उस जगह जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं भाजपाइयों का कहना है कि यह मोदी लहर नहीं मोदी की सुनामी है जो आगे आएगा साफ हो जाएगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R