आगरा पत्रकार परिषद उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न
आगरा: पत्रकार परिषद उ0 प्र0 के तत्वधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम
*************************************
पत्रकार परिषद (उ. प्र.) की सगोष्ठी का कार्यक्रम 30 मई 2019 को यूथ हॉस्टल संजय प्लस आगरा पर आयोजित किया गया जिसमे आये सभी अथितियों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित व माला पहनाकर कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया !
इस अवसर लोकतंत्र निमार्ण में युवा पत्रकारों की भूमिका विषय पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में अतिथिगढ़ रविंद्र मार्थन( मुख्य विकास अधिकारी) प्रदेश अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री के पी सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार ,राजीव सक्सेना,आदर्श नंदन गुप्ता(दैनिक जागरण), विनोद भारद्वाज(अमर भारती),गिरजाशंकर शर्मा(डॉ अम्बेडकर विश्व विद्यालय),अजय शर्मा (दैनिक स्वराज्य), भानु प्रताप सिंह, ओम पाराशर, भुवनेश श्रोतीया(नवलोक भारत) राजकुमार अग्रवाल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा
अथितियों का माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला अधयक्ष राजकुमार अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल,महासचिव कवलजीत सिंह बग्गा,उपाध्यक्ष अशोक राठी, विकाश मोहन बंसल,कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र पाठक, सचिव सुभाष कुमार,अशोक कुमार चंदन,उषा रानी लोढ़ा,संगठन सचिव राकेश कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा,कार्यकरणी सदस्य गिर्राज शर्मा,मयंक अग्रवाल,डेविड कार्नियल ,हेमंत खण्डेलवाल,संजय खण्डेलवाल,रमाकांत,ऐ के गुप्ता,अनिल राणा, संजीव अरोड़ा, विकास मित्तल आदि अन्य पत्रकारों में मदन गोपाल,प्रदीप कुशवाह,जिलानी कुरेशी,मुकेश गुप्ता , मुकुल शोबानानी एडवोकेट, रमेश चंद शर्मा एडवोकेट कैलाश साधवांनी,ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव,वी आर सत्यार्थी,आनद शर्मा,मुकेश गुप्ता,ए के गुप्ता, श्रवण कुमार,कामना लवानिया,एस0के0 मिश्रा, आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन सत्येन्द्र पाठक (स्वराज टाइम्स) ने किया तथा ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा रहे।