आगरा:- जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबन्दी कैम्प का आयोजन

आगरा:- जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबन्दी कैम्प का आयोजन
             मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मुकेश कुमार वत्स ने बताया है कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2017 तक ’’पुरुष नसबन्दी पखवाडा’’ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 नवम्बर 2017 से 04 दिसम्बर 2017 तक प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय आगरा में बिना चीरा-बिना टाॅका पुरुष नसबन्दी सेवायें प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रोत्साहन स्वरुप रुपये तीन हजार खाते में प्रदान किये जाते है। इच्छुक पुरुष आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक के साथ आकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
             मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि आगामी मार्च 2018 तक प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय आगरा में बिना चीरा-बिना टाॅका पुरुष नसबन्दी सेवायें प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रोत्साहन स्वरुप रुपये तीन हजार खाते में प्रदान किये जाते है। इच्छुक पुरुष आधार कार्ड एवं बंैक पास बुक के साथ आकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R