आगरा ससुराली जनों ने महिला की आंखों में डाली लाल मिर्च जमकर पीटा
आगरा थाना रकाबगंज क्षेत्र में 6 वर्ष पहले पति की मौत के बाद ससुराली जनों ने महिला को जमकर पीटा और आंखों में लाल मिर्च डाल दे दो बच्चों सहित उसे घर से बाहर निकाल दिया न्याय की गुहार लगाती हुई महिला थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी कप्तान कार्यालय पर रोती हुई महिला अपने दुखड़े को रो रही है आखिरकार महिला को कैसे न्याय मिलेगा