आगरा किसान से लूटे डेढ़ लाख मारपीट कर किया घायल
किसान से लूटे डेढ़ लाख ।
बरहन किसान से डेढ़ लाख रुपए लूटे।
आगरा बरहन। देर रात बदमाशों ने एक किसान को अपना निशाना बना लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने किसान से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और किसान के साथ मारपीट की जिससे किसान के घुटने में चोट आई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। किसान का उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार त्यागी पुत्र रामनिवास त्यागी निवासी पूसैता थाना इरादत नगर बरहन क्षेत्र के गांव जमुनीपुर अपने जीजा मनोज त्यागी पुत्र जगदीश त्यागी के घर बुधवार शाम 9:00 बजे जा रहा था बताया गया है कि प्रमोद के भाई की पिछले माह 19 अप्रैल को शादी थी। शादी में प्रमोद ने अपने बहनोई मनोज से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे उधार ली रकम को वह बुधवार शाम इरादत नगर से मोटरसाइकिल द्वारा अा रहा था। प्रमोद कस्बा बरहन स्थित रिश्तेदार के घर भी गया और वहां खाना खाने के बाद अपने बहनोई के घर जाने लगा तभी रास्ते में बरहन और जमुनीपुर के मध्य माइनर की पुलिया के समीप पीछे से दो मोटरसाइकिल युवक सवार पहुंच गए और प्रमोद से खेड़ी गांव जाने का रास्ता पूछने लगे तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता मैं बाहर का रहने वाला हूं। तभी युवकों ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और युवक को गिरा दिया गिराने के बाद जेब में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए अन्य कागजात लूट लिए लूटने के बाद युवक का मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी खेत में फेंक दी। प्रमोद ने बमुश्किल खेत से निकलकर रास्ते से गुजर रहे राहगीर को रोका और सूचना रिश्तेदार बहनोई तक पहुंचाई सूचना पर पहुंचे बहनोई ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई वहीं थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने बताया कि डायल हंड्रेड लखनऊ द्वारा लूट की सूचना मिली है। पीड़ित को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे!