आगरा किशोरी की मौत बनी चर्चा ऑनर किलिंग की आशंका

किशोरी की मौत परिजनों ने फूंकी लाश। ऑनर किलिंग की आशंका क्षेत्र में बनी चर्चा

बरहन। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है गांव गांव अनेकों चर्चाएं चल रही है आशंका जताई जा रही है कि ऑनर किलिंग के चलते किशोरी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया है सूत्रों की मानें तो पुलिस और एक नेता का भी हाथ बताया जा रहा है इलाका पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
गुरुवार सुबह 16 वर्षीय किशोरी की लाश देखी गई।परिजनों ने आनन-फानन में लाश को फूंक दिया। ग्रामीण भी मौत का कारण अलग अलग बता रहे है। वही गांव में इस बात की भी चर्चा है कि बीती रात किशोरी को गांव के ही युवक के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था। किशोरी को युवक के साथ देखकर परिजनों ने समाज में बात फैलने के डर से सुबह हत्या कर लाश को आगरा जलेसर मार्ग स्थित निजी स्कूल के पीछे फूंक दिया. एत्मादपुर क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी कर बताया जाएगा वही चर्चा में आया
युवक फरार
बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ किशोरी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। वह गांव से फरार है अगर पुलिस का कार्रवाई करने का यही रवैया रहा तो युवक के साथ भी अनहोनी हो सकती है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R