हापुड़ गैंगरेप निकला मारपीट नेताओं कहने पर लिखाया गया था गैंगरेप
ब्रकिंग
हापुड/सिम्भावली गैंग रेप का मामला देवरानी और जेठानी के बीच मारपीट का निकला
गांव मुरादपुर में 2 दिन पूर्व बच्चों बच्चों में विवाद को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच हुई मारपीट के मामले को गैंगरेप का अमलीजामा पहनाने वाले गांव के राजनीतिज्ञों की राजनीति पर फिरा पानी
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में 2 दिन पूर्व हुए बच्चों बच्चों के विवाद में देवरानी और जेठानी की आपस में मारपीट हो गई थी जिसमें गांव के कुछ राजनीतिक लोगों ने राजनीतिक रोटियां सेकते हुए मामले को गैंगरेप का अमलीजामा पहनाने की कोशिश करते हुए एसपी महोदय हापुड के दरबार में गुहार लगवाई तत्काल प्रभाव से एसपी महोदय के दरबार से जांच कराई गई जिसमें मामला आपसी मारपीट का निकला और दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर समझोता नामा भी पुलिस को सौंपा सिंभावली पुलिस ने समझौता स्वीकार करते हुए दोनों पक्षों को समझाया कि इस तरह से किसी के भी सिखाने बुझाने में आकर इस तरह की झूठी शिकायत भविष्य में ना करें इस तरह के मामलों का समाज में दुष्प्रभाव पड़ता है वहीं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि पीड़ित के लिए पुलिस के दरबार 24 घंटे खुले हुए हैं पीड़ित की शिकायत में वास्तविकता भी झलक नी चाहिए वास्तविक पीड़ित की हर संभव मदद करने के लिए पुलिस तैयार है