आगरा कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आगरा थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव बास महुआ में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक चलती कार आग का गोला बन गई कार में 5 लोग सवार थे ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और लोगों ने आग बुझाने का भी काफी प्रयास किया और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक कार पूरी जल चुकी थी गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि अगर आप कार में सवार होकर सफर कर रहे हैं तो सावधानी से सफर करें और गाड़ी चलाते समय गाड़ी के इंजन को भी रेस्ट है जिससे कोई अनहोनी ना हो

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R