आगरा बरहन फौज में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी बैठी पंचायत
बरहन फौज में नौकरी लगवाने के नाम पर हुई ठगी, रुपए वापस ना देने पर बैठी पंचायत!
आगरा बरहन , भाजपा सरकार में सरकारी नौकरी मैं किसी भी प्रकार का रिश्वत देने का काम नहीं है ! लेकिन ठग नौकरी लगाने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी कर चुके है! ठगी करने वाला युवक थाना बरहन के आबलखेड़ा का बताया जा रहा है !सरकारी नौकरी लगवाने वाला एक गैंग ऐसा सक्रिय है! जो सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी कर चुका है ! यह गैंग कई सालों से काम कर रहा है! गैंग के लोग भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं! और नौकरी के नाम पर व्यक्तियों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं! ठगी करने वाला गेम अपने आप को एक फौज के कर्नल का रिश्तेदार बताता है! और हर विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करता है ! यहां तक कि कुछ दिन तो कर्नल लिखी हुई गाड़ी गैंग के लोग रोड पर दौड़ाते रहे हैं! लेकिन किसी ने उन पर हाथ नहीं डाला! जब लोगों को साल दो-दो साल रुपए दिए हुए हो गए, और नौकरी नहीं लग रही तो लोगों ने रुपए वापस मांगना प्रारंभ कर दिया है ! अनेकों बार लोगों से झगड़ा हो गया लेकिन मामला अंदर ही अंदर निपटालिया! कुछ लोगों के रुपए वापस कर दिए! सूत्रों की मानें तो एक पंचायत हुई जिसमें लगभग तीस 35 लोग शामिल थे! गैंग के सरगना से रुपए देने की बात की गई ! सभी के रुपए वापस करने के लिए सरगना ने 6 माह का समय मांगा है ! इस गैंग के चंगुल में एक दो लोग नहीं फंसे कम से कम सैकड़ों लोग नौकरी के नाम पर ठगे चुके हैं! एक युवक से तीन लाख से लेकर ₹500000 तक ठगे गए हैं! जानकारी के अनुसार कुछ लोगों का कहना है, कि एक बार किसी विभाग द्वारा रात्रि में छापे मार कार्यवाही हुई थी जिसमें लाखों रुपए देकर मामला रफा-दफा किया गया था ! अब भी नौकरी की आस लगाए हुए सैकड़ों युवक और उनके परिजन हर रोज चक्कर लगाते रहते हैं ! लेकिन ठगी करने वाला व्यक्ति कभी अपने आप को मुंबई ,दिल्ली ,गुजरात ,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,छत्तीसगढ़, जिस जगह पर भर्ती की प्रक्रिया चलती है , उसी जगह रहना बताता है! ठगी के शिकार युवक क्षेत्र के ज्यादा हुए हैं !अब समय ज्यादा नहीं है, कि इस गैंग का भंडाफोड़ जल्दी होने वाला है ! यह गैंग नौकरी के साथ साथ अनेकों अवैध धंधे करता है ! एक-दो दिन के अंदर जिन लोगों ने नौकरी लगवाने के लिए लाखों रुपए दिए हैं , वह पुलिस कप्तान से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करेंगे !अगर इस गैंग का खुलासा होता है तो बड़ा रैकेट पकड़ में आएगा!