आगरा खन्दौली चोरों ने किए तीन घर साफ लाखों जेवरात चोरी

खन्दोली, थाना के गांव बास मोहन सहाय,
में रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बना लिया ! घरों से लाखों रुपए के जेवरात नगदी लेकर चोर फरार हो गए!
खन्दोली की मुड़ी चौकी के बास मोहन सहाय में हरि ओम के घर की दीवाल काटकर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए! उसी गांव में कैलाश चौहान के घर से भी नगदी जेवरात चोर ले गए ! तीसरी घटना राम लखन चौहान के घर चोरों ने धावा बोल दिया तीनों घरों से कई लाख रुपए के जेवरात नगदी कपड़ा बर्तन आदि सामान ले गए! सूचना पर पहुंची100 पुलिस! लेकिन थाने की पुलिस घटना के कई घंटे बाद भी नहीं पहुंची ! ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R