आगरा बरहन तमंचे के बल पर लाखों की चोरी दो जगह फायरिंग
तमंचे के बल पर लाखों की चोरी
कई गांवों में बदमाशों ने बोला धावा! ग्रामीणों ने की फायरिंग!
बरहन क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है ! हर रोज बदमाश किसी न किसी गांव में एक दो घरों को अपना निशाना बना रहे हैं! रविवार रात गांव उदयपुर में रशि पाल यादव पुत्र सौदान सिंह के घर को चोरो ने साफ कर दिया! घर पर महिला मौजूद थी सभी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे ! महिला को कमरे मे ही बंद रहने को बदमाशों में कहा और तमंचा तान दिया! चोर लाखों रुपए के जेवरात नगदी कपड़े बर्तन लेकर फरार हो गए !जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो कई राउंड फायरिंग हुई लेकिन जब तक बदमाश सामान लेकर फरार हो चुके थे! पीड़ित परिवार रात्रि को अहारन चौकी पर पहुंचा तो चौकी पर तैनात पुलिस बल कुंभकरण की नींद में सो रहा था! दूसरी घटना अहारन मैं भी हुई कस्बा में शिशपाल सिंह के घर पर भी बदमाशों ने धावा बोल दिया लेकिन ग्रामीणों की जगार होने पर फायरिंग कर दी गई! फायरिंग की आवाज सुनते ही बदमाश भाग निकले! पीड़ित परिवार का कहना है कि हम थाने पर तहरीर देने गए तो जैसे पुलिस ने बोल दिया वैसे ही लिख कर दे दिया है ! डकैती की सूचना की जानकारी मिलने पर वार्ड नंबर 1 से जिलापंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति सपा नेता दिनेश यादव भी पहुंच गए ! उन्होंने कहा है कि अगर 8 दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा!