आगरा बरहन गाड़ी लूट कांड का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

गाड़ी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा दो बदमाशों को किया गिरफ्तार एक फरार
आगरा थाना बरहन क्षेत्र के नगला महा सिंह के पास 18 मई को बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर गाड़ी लूट ले गए थे ड्राइवर ने बताया था कि टूंडला क्षेत्र से भाड़े पर बदमाश कुरगबा जाने की कहकर गाड़ी किराए पर लाए थे रास्ते में बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी और गाड़ी लूट ले गए गनीमत यह रही कि ड्राइवर की जान बच गई बरहन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है पंकज पुत्र शिव सिंह उर्फ शंभू सिंह निवासी शिव नगर कोतवाली टूंडला जनपद फिरोजाबाद सोनू शर्मा उर्फ़ सुमंत शुभ हरी पुत्र अशोक कुमार निवासी गढ़ी भदोरिया थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया वहीं योगेश उर्फ मूले पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गढ़ी हरपाल थाना बरहन जनपद आगरा हाल निवासी औद्योगिक नगर थाना सदर जनपद धौलपुर राजस्थान भागने में सफल रहा बदमाशों के पास से लूटी हुई कार तमंचा कारतूस नगदी बरामद की है पुलिस लाइन स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार अहारन चौकी इंचार्ज चेतन भारद्वाज

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R