आगरा विश्व पर्यावरण दिवस पर नई पहल सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण
्
*पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश*
आगरा शमशाबाद रोड ए डी ए पार्क में नई पहल सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर अलग अलग प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए ।
प्रमुख रूप से आये आरएसएस के महानगर कार्यवाह श्री खगेश जी ने कहा कि जिस प्रकार से आधुनिक सुख सुविधाओं के कारण पर्यावरण को क्षति पहुचती है आगे भयावह स्तिथ का सामना करना पड़ेगा अभी से हमे जल संरक्षण और वायु शुद्धता की और कदम बढ़ाने होंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी और समिति के सदस्य दिनेश अगरिया ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए बृक्ष लगाना बहुत आवश्यक है और युवाओं को आहे आकर इस कार्य की पहल करनी होगी और आगे आने वाली पीढ़ी को इस भयावह स्थिति से बचाना होगा।
प्रमुख रूप से खगेश जी, दिनेश अगरिया,शोभित जैन,प्रवेश दीक्षित, नाथूराम भारद्वाज,हरिओम शर्मा,प्रदीप मंगल,निखिल गुप्ता,रजत गुप्ता,गगन शाक्य, विमलेश द्विवेदी,रामनिवास पहलवान,जगदीश पचौरी और विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।