आगरा लाखों की नकली दवा चार गिरफ्तार
…आगरा थाना निबोहरा में औषधि विभाग टीम ने छापेमारी कर लाखो रुपये की नकली मेडिसिन बरामद की है…. मौके से महिला समेत चार लोगों को पकड़ा है….
पकड़े गए लोगो से पूछताछ के अनुसार ये नकली मिकासिन इंजेक्शन की बाइल लेकर छोटे छोटे इंजेक्शन तैयार करते थे….टीम को इनके पास से सील करने की मशीन और भारी मात्रा में रैपर बरामद हुए है…..
ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के मुताबिक ये लोग नकली इंजेक्शन बनाकर आसपास के मेडिकलो पर सप्लाई किया करते थे….पास में ही राजस्थान बॉर्डर था बाहा भी इन नकली इंजेक्शनों की सप्लाई थी….फिलहाल करीब 7 लाख रुपये के नकली इंजेक्शन बरामद कर कारवाही शुरू कर दी है और इस बात की तस्दीक शुरू कर दी है कि इस गोरख धंधे में और कौन कौन लोग शामिल है..