आगरा खंदौली में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

खन्दोली के गांव उस्मानपुर में दिनदहाड़े खलबली पुत्र छोटेलाल की गोली मारकर हत्या कर दी बाइक सवार युवकों ने चार गोली मारी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही कई थाने का फोर्स और क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंच गए युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही बताया जा रहा है कि मृतक युवक पर भी मुकदमे दर्ज थे मृतक खलबली गुरुवार को व्रत रहता है ताल बाबा का उपासक था प्रसाद के लिए मिठाई लेने आया था मृतक की बहन की 20 तारीख को बारात आनी थी बरात आने से पहले ही भाई की हत्या कर दी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R