आगरा बरहन जंक्शन पर ट्रेन से 15 मिनट पहले दी जाती है टिकट

आगरा बरहन,जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों का रवैया बहुत ही खराब है! हर रोज यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है , टिकट बांटने वाले कर्मचारी ट्रेन आने से मात्र 15 मिनट पहले टिकट का वितरण करते हैं, टिकट न मिलने के कारण सैकड़ों यात्री हर रोज स्टेशन पर ही रह जाते हैं, जबकि बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मात्र दो गाड़ियां हैं , जो दिल्ली के लिए जाती हैं ! अगर यात्री को टिकट नहीं मिली तो यात्री यात्रा नहीं कर पाता! यह आलम 1 दिन का नहीं है , स्टेशन पर हर रोज यही कर्मचारियों का हाल है, कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंगती , स्टेशन पर तैनात कर्मचारी मनमानी करने में लगे हुए हैं, इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है! स्टेशन पर टिकट लेने के लिए आए यात्रियों ने बताया के कई घंटे से टिकट के लिए खड़े हुए हैं लेकिन गाड़ी आने के 15 मिनट पहले टिकट बांटी गई हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R