आगरा महिला को छेड़ा तो प्रेमी ने की साथियों से मिलकर युवक की हत्या

आगरा थाना मालपुरा क्षेत्र में दिनांक 10 अक्टूबर को मे ठाकुर क्षेत्र के रेलवे लाइन पर एक अज्ञात शव मिला था सब की शिनाख्त देवेन्द्र और मुरली पुत्र पन्नी लाल निवासी गांव अंगूठी थाना जगदीशपुरा आगरा के रूप में हुई मुकदमा लिखने के बाद पुलिस को जानकारी मिली के युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है प्रशांत उर्फ छोटू पुत्र नरेंद्र उर्फ पप्पू निवासी ग्राम अंगूठी थाना जगदीशपुरा आगरा रोहित सोलंकी पूर्व ब्रह्मपुत्र देवी सिंह सोलंकी निवासी ग्राम अंगूठी थाना जगदीशपुरा आगरा मनीष सोलंकी पुत्र हरि ओम सिंह जाट निवासी अंगूठी जगदीशपुर आगरा ने मिलकर देवेन्द्र की हत्या कर दी हत्या का मुख्य कारण महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या की गई देवेन्द्र ने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ अवैध संबंध बनाना चाहा तो महिला ने अपने प्रेमी को पूरी दास्तान बता दी प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर खेत पर ले जाकर देवेन्द्र की हत्या कर दी और पहचान छुपाने की लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं घटना में शामिल कुल्हाड़ी मोटरसाइकिल बरामद की हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R