आगरा-बारावफात त्यौहार पर अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश

आगरा:- अपर जिलाधिकारी नगर  के0पी0 सिंह की अध्यक्षता में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उल-नवी) के त्यौहार पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं शान्ति व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न।
       बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के मार्गो की साफ-सफाई, सीवरों की सफाई, गड्ढों को भरा जाना, बिजली के तारों को ऊॅचा करने, लाईटें लगाने, बिजली व पानी की व्यवस्थायें, संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा जुलूस वाले मार्गों पर ट्रैफिक बन्द करने आदि की व्यवस्थाएं करने का आग्रह किया गया।
       बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी ए0सी0एम0, सम्बन्धित विभाग व पुलिस अधिकारियों को जुलूस वाले मार्गों को निरीक्षण करने, साफ-सफाई, गड्ढों को भरा जाना, बिजली के तारों को ऊॅचा करने आदि आवश्यक व्यवस्थायें करने को निर्देशित किया तथा जल संस्थान को जहाँ-जहाँ आवश्यक हो पानी के टैंकर लगाने के भी निर्देश दिये।
       बैठक में एस0पी0 सिटी श्री कुवँर अनुपम सिंह ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी।
       इस अवसर पर एस0पी0 ट्रैफिक श्री टी0पी0 सिंह, एस0पी0 क्राइम श्री मनोज सोनकर, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि डाॅ0 सिराज कुरैशी, हाजी जमील उद्दीन, हाजी बिलाल, हाजी असलम आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R