आगरा बरहन फांसी की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

आबलखेड़ा में निकाला कैंडल मार्च बरहन के आबलखेड़ा में भारत संगम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा अलीगढ़ कांड में ट्विंकल शर्मा 3 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा फांसी की मांग को लेकर और बच्ची की आत्मा शांति के लिए गायत्री मंदिर जलेसर रोड से कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च गायत्री मंत्र से पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्मस्थली तक सैकड़ों की संख्या में युवा वृद्ध बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर जलती कैंडल लेकर हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए पहुंचे जन्मस्थली पर पहुंच कर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर बच्ची की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की वहीं सपा नेता दिनेश यादव ने कहा के बच्ची के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए ऐसे अपराधियों को जीने का कोई अधिकार नहीं है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव बौबी यादव ने भी हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की सपा नेता केदार सिंह चौहान ने कहा कि एक के बाद एक प्रदेश में घटना घट रही है सरकार को हत्यारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए संस्था के संरक्षक श्यामसुंदर उपाध्याय अध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज श्री कृष्ण दिबाकर किशन यादव लवली चौहान गुड्डू चौहान राकेश यादव किशन यादव योगी ठाकुर ब्रजराज जाटव सपा नेता दिनेश यादव छोटी-छोटी बच्ची तनु मनु शिवा शिवानी रितु कल्पना दीपक रोनक रामू पंकज सोनू कालो आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R