आगरा बरहन चौकी पर होने से बचा बवाल आधा दर्जन पकड़े शराबी

शराबियों को पकड़ना पुलिस को पड़ा भारी चौकी पर होने से बचा बवाल।
खुले में शराब पी रहे शराबियोंयों को पुलिस को रोकना भारी पड़ गया बमुश्किल पुलिस ने हालात पर काबू पाया। और मामला संभाला
थाना क्षेत्र के ग्राम आहरन स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के समीप दुकानों पर खुलेआम कुछ युवक शराब पी रहे थे। शराब पीते समय युवक भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे समीप से गुजर रहे चौकी इंचार्ज चेतन भारद्वाज ने उनका विरोध किया तो वह चौकी इंचार्ज पर हावी होना शुरू हो गए। किसी प्रकार शराब पी रहे युवकों को पुलिस चौकी तक लेकर पहुंच गई। युवकों के पकड़े जाने की सूचना पर एक कथित नेता पहुंच गया और पुलिस के ऊपर दबाव बनाते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगा देख दो दिन में वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली पुलिस पर हावी होते नेता को देख ग्रामीण भी पुलिस पर हावी हो गए और चौकी को घेर लिया जबरन शराबियों को चौकी से ले जाने का प्रयास किया गनीमत यह रही कि घटना की सूचना इंचार्ज द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बरहन को दी गई सूचना पर थाने का फोर्स पहुंच गया बमुश्किल हालात पर काबू पाया गया। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R