आगरा:-मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, संशोधन व कटवाने का अवसर

   आगरा:-    उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)श्री राकेश कुमार मालपाणी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2017 को ई0आर0ओ0 नेट लाॅन्च किया गया है। उक्त ई0आर0ओ0 नेट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, मतदाता का नाम अपमार्जित कराने तथा प्रविष्टि में संशोधन का कार्य कराया जा सकता है। नेशनल वोटर पोर्टल को ई0आर0ओ0 नेट से जोड़ते हुए मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान की गयी है कि वे अपने आवेदन (फर्म) की अद्यतन स्थिति से अवगत होते रहेंगे। उन्होंने बताया है कि इस पोर्टल पर मतदाता सूची से संबन्धित समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। मतदाता अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर, ई0आर0ओ0 आदि के संबन्ध में त्वरित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल पर कार्य करने से मतदाता सूची गुणवत्तापूर्ण तथा त्रुटिरहित हो सकेगी व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र में फोटो और स्पष्ट होंगे।
        उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदाता सूची में एन0वी0एस0पी0 के माध्यम से नाम पंजीकृत कराने, जो मृत हो गये हैं उनका नाम मतदाता सूची से कटवाने एवं किसी नाम की प्रविष्टि में संशोधन कराने के कार्य में अपना अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R