आगरा तीन तलाक पति गिरफ्तार मुख्यमंत्री से की थी शिकायत

आगरा थाना मलपुरा पुलिस ने तीन तलाक के आरोप में ईदगाह कटकर निवासी जिगुरु रहमान को गिरफ्तार किया है उसके खिलाफ केस उसकी पत्नी तरन्नुम ने दर्ज कराया है आरोप है कि जिक्र उन्हें मदरसे की छात्रा से निकाह के लिए प्रणब को तलाक दे दिया और पुलिस इस मामले पर कार्यवाही नहीं कर रही थी…

इस पर तरन्नुम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी पर मुकद्दमा दर्ज किया गया तीन तलाक पर अध्यादेश के बाद आगरा में यह पहली गिरफ्तारी हुई है आगरा के सदर बाजार स्थित धोबी मोहल्ला की रहने वाली तरन्नुम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पति द्वारा की जा रही ज्यादती और बेवजह तलाक दिए जाने पर कार्यवाही की मांग की थी इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों ने पीड़िता तरन्नुम से संपर्क कर मामले की पूरी जानकारी हासिल की उसके बाद मलपुरा पुलिस ने आरोपी जी गुरु रहमान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया..

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R